ईशान किशन ने बताया, युवराज सिंह के 6 छक्कों का रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा?
खास बातें
रिद्धिमान साहा ने पत्रकार के नाम के खुलासे पर कही अपनी बात, बोले कि..'
दरअसल SGTV के यू-ट्यूब चैनल पर जब उनसे पूछा गया कि युवी द्वारा मारे गए 6 छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ तोड़ेगा, इस पर ईशान ने रिएक्ट करते हुए जवाब दिया है.
ईशान ने सीधे तौर पर कहा है कि यूं तो मैं, हार्दिक और ऋषभ पंत तीनों इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं लेकिन मुझे लगता है कि हार्दिक इस रिकॉर्ड को जल्दी बना लेंगे. हार्दिक के पास 6 गेंद पर 6 छक्के जमाने की क्षमता है. इसके अलावा ईशान ने यह भी कहा कि बचपन में वो ब्रायन लारा की बल्लेबाजी से सबसे ज्यादा प्रभावित थे
ईशान किशन ने उस गेंदबाज का भी नाम बताया है जिसके खिलाफ बल्लेबाजी करना चुनौती भरा रहता है. ईशान ने कहा कि जोफ्रा आर्चर के खिलाफ बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है. उनकी हाईट ज्यादा है और उनकी गेंद तेज भी रहती है. जिसके कारण उनको खेलना मुश्किल भरा रहता है.
ईशान को साल 2018 में मुंबई ने 6.2 करोड़ में खरीदकर टीम में पहले भी शामिल किया था, मुंबई के लिए ईशान ने 41 मैच खेलकर 1133 रन बना चुके हैं. ईशान ओपनर के तौर पर भी टीम इंडिया की पसंद बन चुके हैं. टी-20 वर्ल्ड कप इसी साल होना है. ऐसे में रोहित के साथ ओपनिंग जोड़ी के तौर पर टी-20 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं.
