PM Kisan Yojna: होली के बाद किसानों के खाते में इस दिन आएगी किस्त...देरी से बचने के लिए जल्द अपडेट करें राशन कार्ड
इस योजना के तहत सरकार हर साल किसानों के खाते में 6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है. इन पैसों को 2 हजार रुपये की किस्त में साल में तीन बार किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं. यह पैसे हर चार महीने में किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं.
ऑनलाइन भी होता है रजिस्ट्रेशन
किसको मिलेगा इसका फायदा
भारत एक कृषि प्रधान देश है. दिन रात खेतों में मेहनत करके किसान हमारे लिए अनाज उगाता है और देश का पेट भरता है. ऐसे में सरकार भी किसानों की मदद के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाती है. किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई है. इस योजना के जरिए सरकार छोटे, गरीब किसानों की मदद करती है.
कब-कब आती है किस्त
इस योजना के तहत सरकार हर साल किसानों के खाते में 6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है. इन पैसों को 2 हजार रुपये की किस्त में साल में तीन बार किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं. यह पैसे हर चार महीने में किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं. पीएम किसान स्कीम के तहत किसानों को पहली किस्त का पैसा 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में दिया जाता है. जबकि, दूसरी किस्त का पैसा 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में ट्रांसफर किया जाता है. इसके अलावा तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आता है. इस हिसाब से देखें तो अप्रैल की शुरुआत में किसानों के खाते में 11 किस्त का पैसा ट्रांसफर हो जाएगा.
ऑनलाइन भी होता है रजिस्ट्रेशन
अगर आप भी इस स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया काफी आसान है, जो घर बैठे भी हो सकती है. इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
किसको मिलेगा इसका फायदा
पीएम किसान स्कीम का फायदा ऐसे किसानों को मिलता है, जिनके पास में 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ कृषि योग्य जमीन होगी, लेकिन अगर कोई भी किसान इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करता है तो उन किसानों को इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा. इसके अलावा जो भी किसान इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं उनके पास राशन कार्ड भी होना जरूरी है. स्कीम को फर्जीवाड़ा से बचाने के लिए राशन कार्ड जरूरी कर दिया गया है. अगर आपका राशन कार्ड अपडेट नहीं है तो इसे जल्द से जल्द अपडेट कर लें.
